Hindi Newsportal

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कोयंबटूर साउथ सीट से लड़ेंगे अभिनेता कमल हासन, 154 सीटों पर MNM उतारेगी उम्मीदवार

File Image
0 431

मक्कल निधि मय्यम यानी (MNM) के संस्थापक कमल हासन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस बात की पुष्टि आज हो चुकी है । दरअसल कमल हसन कोयंबटूर साउथ सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दे तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटो में चुनाव के लिए MNM 154 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वही इस चुनाव में एमएनएम ने सरथ कुमार की ऑल इंडिया समतुवा मखल काची (AISMK) और लोकसभा सांसद परिवेन्धर के इंडिया जननायक काची (IJK) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बुधवार को ही 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बता दे राज्य में कमल हासन के गठबंधन को थर्ड फ्रंट बताया जा रहा है।

AIADMK ,BJP और PMK का है गठबंधन।

फ़िलहाल राज्य में सत्तारूढ़ AIADMK का बीजेपी और पीएमके के साथ गठबंधन है। डीएमके ने कुछ छोटे दलों के साथ मिल कर गठबंधन किया है। बीजेपी और पीएमके 23 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। 2019 की बात करे तो लोकसभा चुनावों में एमएनएम ने लगभग 4 % वोट हासिल किए थे।

ये भी पढ़े :लड़की को मुक्का मारने के आरोपी जोमाटो डिलिवरी बॉय ने सुनाया उस दिन का पूरा किस्सा, किया ये दावा

24 मई को विस का कार्यकाल होगा पूरा।

राज्य में कुल 234 सीटें हैं और विस का कार्यकाल 24 मई को पूरा होगा। राज्य में सत्ता कि बात करे तो पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) का शासन है। राज्य की जनता ने साल 2016 में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल कराई थी।

बता दें, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हैं। जहां 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 29 अप्रैल तक अलग-अलग चरणों में संपन्न होगी। दो मई को मतगणना के बाद ये साफ़ हो जायेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram