Hindi Newsportal

चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ ने दक्षिण भारत में मचाई तबाही, चेन्नई में 8 की मौत

0 595

चेन्नई: गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ ने दक्षिण भारत में तबाही मचा रखी है. तूफान के मद्देनजर कई इलाकों में जलभराव देखा गया जिसके कारण आठ लोगों की जान चली गई है, जबकि कई सड़कें और सबवे बंद हैं.

 

पुलिस ने मंगलवार को कहा, “पुझल झील से पानी छोड़े जाने के कारण मंजम्बक्कम से वडापेरुम्बक्कम रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है.”

  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु में चक्रवात मिचौंग से हुई तबाही और मौतों की खबर से व्यथित हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदना. जैसे-जैसे चक्रवात आगे बढ़ रहा है, मैं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपनी सरकार के राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता दें.

 

चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के दस जिलों में मध्यम बारिश, हल्की आंधी और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. चेन्नई, तिरुवल्लुर में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है.भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने NDTV से कहा कि सोमवार रात 9 बजे तक चक्रवात के केंद्र के पास हवा की स्पीड 90-100 किमी प्रति घंटा और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में 70-80 किमी प्रति घंटा थी.

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर कहा, “दक्षिणी आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान मिगजॉम पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा. 5 दिसंबर की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’  नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर जाएगा.