Hindi Newsportal

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन

File Image
0 488

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा के सदस्य देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी, बीरेंद्र प्रसाद बैश्य, घनश्याम तिवारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुशील कुमार मोदी, आदित्य प्रसाद और शंभू शरण पटेल मंगलवार को राज्यसभा में ‘देश में आर्थिक स्थिति’ पर चर्चा शुरू करेंगे.

 

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे.

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, “…कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर तक नहीं लगाई… सभी फोटो, बैनर में कमलनाथ की तस्वीर थी, उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दरकिनार कर दिया.”

 

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि वे इसे पेश करेंगे या नहीं.”

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया.

INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, “हां, इसकी जानकारी नहीं दी गई… इसलिए वे (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) कल नहीं आ पाएंगी.” एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर बंद्योपाध्याय कहा, “चर्चा तो होनी चाहिए…”