Hindi Newsportal

 गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग; 18 लोगों की मौत, पीड़ित परिवार को 4 लाख की मदद का एलान

0 498

कोरोना के इस भारी संकट में गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में देर रात आग लगने से एक और बड़ा हादसा हो गया है जिसमे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है। ख़बरों के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है उसमे 14 कोरोना संक्रमित मरीज़ थे और 2 स्टाफ नर्स थी। इस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरों में कुछ मरीजों के शव तक स्ट्रेचरों और बेड पर झुलसते हुए नजर भी आए।

धुएं की वजह से 12 मरीजों की मौत। 

भरूच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र सिंह चुड़ासमा के मुताबिक कोविड-19 वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और उससे निकले धुएं की वजह से हुई है। अब यह साफ नहीं है कि बाकी छह मरीजों की मौत भी अस्पताल के भीतर ही हुई या उनकी मौत दूसरे अस्पतालों में ले जाने के दौरान हुई।

बता दे चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में देर रात एक बजे हुए इस हादसे के वक्त करीब 50 दूसरे मरीज भी थे जिन्हें स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने बचा लिया है। जिसके बाद  सभी को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि  यह अस्पताल भरूच-जंबुसर हाईवे है।

ये भी पढ़े : भारत में पहली बार पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले चार लाख के पार, 3,523 लोगों की मौत, कई राज्यों में नहीं शुरू हुआ 18+ का टीकाकरण 

4 लाख रूपए की सहायता राशि का एलान।

इधर इस हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुर्घटना में पीड़ित प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार 4 लाख रूपए की सहायता प्रदान करेगी।

पीएम मोदी ने भी जताया घटना पर शोक। 

क्या है हादसे का कारण ?

सबसे पहले बता दे आग रात करीब 12:30 बजे लगी और तेजी से फैलकर ICU तक पहुंच गई। हालांकि, कुछ घंटों की कोशिशों के बाद इस पर काबू पा लिया गया। बचाव का काम सुबह तक जारी रहा। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram