Hindi Newsportal

कोहरे का कहर जारी; नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटाई

0 262

नई दिल्ली: बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान से पूरे हरियाणा में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कोहरे की घनी परत जारी रहने का अनुमान लागाय है. वहीं कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है.

 

कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है. नोएडा प्राधिकरण के यातायात प्रकोष्ठ के उप-महाप्रबंधक एसपी सिंह ने एक बयान में बताया कि, “कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा भारी वाहनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है.”

 

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगले एक हफ्ते तक घाना कोहरा छाया रहेगा गई. साथ ही लोगों से मॉर्निंग वॉक पर न निकलने और खुद को बचाए रखने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. हालांकि बुधवार की सुबह लखनऊ में धुप खिल रही, लेकिन वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज आदि जिलों में घने कोहरे की चादर देखने को मिली.