Hindi Newsportal

 कोरोना पर पीएम की मीटिंग, गांवों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग और ऑक्सीजन सप्लाई के अलावा राज्यों से कहा- तुरंत इंस्टॉल किए जाएं स्टोरेज में पड़े वेंटिलेटर्स

0 555

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश भर में कोविड-19 के कारण हालात और कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की और टीकाकरण व कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया में और तेजी लाने को कहा। साथ ही केंद्र की ओर से भेजे गए वेंटिलेटर जिन राज्यों में अब तक इस्तेमाल नहीं किए गए हैं उन्हें तुरंत इंस्टॉल कराने का सख्त आदेश दिया।

गांवों में घर-घर कोरोना टेस्टिंग और सर्विलांस पर दिया ज़ोर।

पीएम ने ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग और निगरानी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लगाया जा सकता है।  उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण इलाकों के लिए होम आइसोलेशन और इलाज के लिए आसान भाषा में गाइडलाइन जारी की जाए।

 गांवों में ऑक्सीजन सप्लाई का भी रखे ध्यान।

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स समेत मेडिकल इक्विपमेंट्स की ट्रेनिंग हेल्थकेयर वर्कर्स को तुरंत दी जानी चाहिए। साथ ही पॉवर सप्लाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

ये भी पढ़े : अब पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन लागू, जानिए क्या रहेगा खुलेगा और क्या बंद

स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट रणनीति की है मांग।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मार्च के शुरुआत में हर हफ्ते 50 लाख टेस्टिंग हो रही थी जो अभी बढ़कर 1.3 करोड़ हो गई है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट रणनीति (Localised containment strategies) समय की मांग है. उन्होंने कोरोना टेस्टिंग को और बढ़ाने पर जोर दिया है।

वैक्सीनेशन में तेजी के लिए राज्यों के साथ  करें काम।

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को वैक्सीनेशन प्रोसेस की जानकारी भी दी। साथ ही भविष्य में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर रोडमैप भी बताया। वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए केंद्र के अधिकारी राज्यों के साथ मिलकर काम करें।

बता दे इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन व दवाओं के सप्लाई व उपलब्धता की समीक्षा के लिए बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीनेशन किया जा रहा है इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो वैक्सीन ज़रूर लें।

इसके अलावा कई राज्यों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि वेंटिलेटर्स तो हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।  इस पर पीएम ने जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर्स को तुरंत चालू कराया जाए। साथ ही अगर जरूरत हो तो हेल्थकेयर वर्कर्स को वेंटिलेटर्स चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाए।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram