Hindi Newsportal

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने में जुटे अरविन्द केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम एम.के स्टालिन से की मुलाक़ात

0 849

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने में जुटे अरविन्द केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम एम.के स्टालिन से की मुलाक़ात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी गुरुवार को तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन से मुलाक़ात की। सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में वह आज चेन्नई में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, आप नेता राघव चड्डा के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के आवास पहुंचे।

इस मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की। यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने आश्वासन दिया है कि डीएमके AAP और दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी रहेगी।

बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने 30 मई को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को समर्थन जताया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।