Hindi Newsportal

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का तापमान, क्या झुलसाएगी गर्मी या लू से मिलेगी राहत

फाइल फोटो : दिल्ली गर्मी
0 480
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का तापमान, क्या झुलसाएगी गर्मी या लू से मिलेगी राहत

 

देश में मई और जून के महीने बेहद गर्म माने जाते हैं। इन महीनों में देश का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुँच जाता है। इस साल मार्च और अप्रैल के महीने में भी कुछ दिन ऐसे थे जब पारा 40 डिग्री तक पहुँच गया था। बात उत्तर भारत की करें तो पता चलता है कि इन महीनों में लू का प्रकोप देखा जाता है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई महीने ने मौसम के कई रिकॉर्ड टूटे हैं।

IMD यानी मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के साथ आज भी दिल्ली में बारिश का अनुमान लगाया गया है। जिससे यहां के तापमान में गिरावट आ सकती है और दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मई महीने में औसत तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 36 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इसकी वजह मई महीने में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है। बारिश के चलते जून महीने में भी दिल्ली -एनसीआर में हीट वेव से राहत मिलने की बात कही गई है।

बीते दिनों मई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई बारिश ने हीट वेव को कम किया है। जिससे दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार यदि आज बारिश हुई तो अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।