Hindi Newsportal

काला कपड़ा पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी नेता, अडानी मुद्दे को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

0 394

काला कपड़ा पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी संसद , अडानी मुद्दे को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 

दिल्ली: संसद भवन में आज यानी सोमवार को विपक्षी दल के सांसद काला कपड़ा पहनकर पहुंचें। विपक्षी दलों के सांसदों ने काला कपड़ा पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास अडानी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।

गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर हंगामे की भेंट चढ़ गई। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 18 राजनीतिक पार्टी मिलकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग कर रहे हैं। इससे सत्यता बाहर आएगी और लोगों को पता चलेगा कि हम यह मांग क्यों कर रहे हैं। आप JPC से क्यों डर रहे हैं? आपके पास 2/3 बहुमत है और उसमें भी आप ही के सदस्य ज्यादा रहेंगे। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मजबूरी की वजह से ये लोग(विपक्ष) सब कर रहे हैं। ED-CBI के माध्यम से ये लोग एकत्रित हो रहे हैं क्योंकि सभी लोग भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी सावरकर कभी नहीं हो सकते। सावरकर जी कभी 6 महीने विदेश घुमने नहीं जाते थे। हर सत्र के बाद उन्हें छुट्टी नहीं चाहिए होती थी, वे आज़ादी के लिए समर्पित थे। वीर सावरकर का तो अपना किया ही लेकिन नेहरू जी और इंदिरा गांधी का ही सम्मान बचा लेते।