Hindi Newsportal

वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार में तेजी, भारत में कोविड के 1,800 से अधिक नए मामले दर्ज

Source (ANI ): File Photo
0 179

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना की एक बार फिर से बढ़ती हुई रफ्तार चिंता का विषय बन रही है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सामने आए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1,805 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों ने 10,300 का आंकड़ा पार कर लिया है.

 

बात करें दैनिक सकारात्मकता दर की तो वह 3.19 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है.

 

बीते दिन छह मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है, चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंतराल में एक-एक और केरल में दो की मौत हुई.

 

आंकड़ों में कहा गया है कि कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) है.