Hindi Newsportal

कर्नाटक संघर्ष: निर्दलीय विधायक नागेश ने गठबंधन सरकार से खींचा समर्थन, भाजपा की ओर बढ़ाया हाथ

0 660

कर्नाटक की राजनीति में हलचल फिर एक बार तेज हो गयी है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक नागेश ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. इसको लेकर उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिख दी है.

उनका यह फैसला कांग्रेस से अपना समर्थन वापस खींचने के तुरंत बाद सामने आया.

उन्होंने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा देकर अपना पद छोड़ दिया . इसी के साथ नागेश ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

उन्होंने इसको लेकर राज्यपाल को भी चिट्ठी थी और राज्यपाल से मिलकर अपना समर्थन सरकार से वापस ले लिया. राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे पत्र में नागेश ने कहा, “मैंने आज (मुख्यमंत्री) एच.डी. कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है. इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह भी सूचित करूंगा कि मैं कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं.”

नागेश के इस्‍तीफा देने के बाद बीजेपी नेता शोभा करांलजे ने कहा कि उनकी पार्टी नागेश का स्‍वागत करती है.

ALSO READ: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ

भाजपा से जुड़ने के नागेश के फैसले के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई, जिनमे वह स्पेशल फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं. इस बीच खास बात ये है कि बीएस. येदियुरप्पा के पर्सनल सेक्रेटरी उन्हें फ्लाइट में बैठाकर मुंबई ले जा रहे हैं.

कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को एक और झटका देते हुए कर्नाटक के 21 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया
मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी.