Hindi Newsportal

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, कई लापता; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

0 675

महादेव की नगरी उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा का कहर टूटा है। यहां के उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। SDRF की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है।

क्या कहना है SDRF का?

SDRF के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद जानकारी देते हुए घटना में 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता होने वालों में महिला और बच्चा भी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

टिहरी गढ़वाल में भी फटा बादल।

बता दे उत्तराखंड में दूसरी जगह, टिहरी गढ़वाल के भीलान्गना में भी बादल फटने से करीब आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां अप्रोच मार्ग के ध्वस्त हो जाने की वजह से रानीबाग से भीमताल की तरफ जाने वाली गाड़ियों को भवाली के रास्ते से भेजना पड़ रहा है। यहाँ भी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े: यूपी: संभल में बारातियों से भरी बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट, आपसी टक्कर से 7 की मौत, 8 घायल; बस ड्राइवर मौके से फरार

सीएम ने दिए रावत बचाव कार्य के निर्देश।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram