Hindi Newsportal

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान 127 की मौत, सैकड़ों से अधिक घायल, हिंसा और भगदड़ के चलते हुए हादसा

0 339

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान 127 की मौत, सैकड़ों से अधिक घायल, हिंसा और भगदड़ के चलते हुए हादसा

 

इंडोनेशिया में शनिवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क उठी और 127 लोगों की मौत हो गयी, जबकि जबकि 180 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां भड़की हिंसा में 129 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं। इंडोनेशिया की पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। यहां दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद यहाँ हिंसा भड़क उठी और भगदड़ मच गयी जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए।

क्या है पूरा मामला 

यह घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई जहां अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। इस बीच अरेमा की टीम हार गई। जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में फैंस आक्रोशित होकर मैदान की तरफ भागने लगे। जिसके बाद दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए, यह भिडंत देख इंडोनेशिया पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे भीड़ अनियंत्रित हो गई. गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। जिसके बाद स्टेडियम में आक्रामक हिंसा हुई और भगदड़ मच गयी। जिसमें 129 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए।