Hindi Newsportal

आम आदमी को बड़ा झटका, RBI ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा

0 455

मुंबई: त्योहारों के सीजन की शुरूआत हो चुकी है वहीं इस सीजन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आम आदमी को बड़ा झटका दे दिया है. RBI ने आज रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.

गुरूवार 30 सितंबर को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने पुष्टि करते हुए बताया कि, नीतिगत रेपो दर को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.9% किया गया है. उन्होंने आगे कहा इस वर्ष की पहली तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि उम्मीद से कम रही, फिर भी यह 13.5% थी और शायद प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक थी.

 

RBI द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा होने के बाद इससे EMI पर महंगाई की मार पड़ सकती है.  RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इससे EMI महंगी हो सकती है. केंद्रीय बैंक ने अपनी प्रमुख उधार दर (रेपो रेट) को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया है.