Hindi Newsportal

अहमदाबाद में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन, आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन- पीएम मोदी

0 297

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वन्दे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “21वीं सदी के भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन है. मैंने गांधीनगर-मुंबई वन्दे भारत एक्सप्रेस का तेज़ रफ्तार सफर का अनुभव किया.”

अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. हमें बदलते हुए समय और जरूरतों के साथ अपने शहरों को निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है. शहर में परिवहन प्रणाली आधुनिक हो, निर्बाध कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सहयोग करे वह जरूरी है.

 

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, 8 वर्षों में एक के बाद एक देश के 2 दर्ज़नों से ज़्यादा शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या तेज़ी से काम चल रहा है. देश के दर्ज़नों छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. ‘उड़ान’ योजना छोटे शहरों में हवाई सुविधा देने में अहम भुमिका निभा रही है.

 

आज गांधीनगर का रेलवे स्टेशन दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट से कम नहीं है. भारत सरकार ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाने की स्वीकृति दे दी है. इतना बड़ा निवेश इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये शहर, आने वाले 25 साल में विकसित भारत के निर्माण को सुनिश्चित करने वाले हैं. ये निवेश केवल कनेक्टिविटी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दर्जनों शहरों में स्मार्ट सुविधाएं बन रही हैं.

 

पीएम ने कहा कि, इस परियोजना के तहत शहरों के गरीब, मिडिल क्लास साथियों को धुएं वाली बसों से मुक्ति मिलेगी, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण और संचालन के लिए FAME योजना शुरु की. इस योजना के तहत देश में 7 हज़ार से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को स्वीकृति दी गई है. इस पर केंद्र सरकार ने करीब 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए है.