Hindi Newsportal

अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली HC में दायर PIL, सीएम पद से इस्तीफा देने की हुई मांग

0 552

अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली HC में दायर PIL, सीएम पद से इस्तीफा देने की हुई मांग

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल को बीती रात ED की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया। लेकिन अभी तक उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता यह कहते हुए नजर आए हैं कि वो जेल से ही सरकार चलाएंगे, इस्तीफा नहीं देंगे।  इसी मामले को सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दायर की गयी है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा न दिए जाने के विरुद्ध हिंदू सेना (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआइएल) दायर की है। इसमें केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की गई है।

अध्यक्ष सुरजीत यादव का कहना है कि जेल में रहते हुए मुख्यमंत्री गोपनीयता की शपथ का सम्मान नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास से फाइलें कई हाथों से होकर गुजरेंगी। गौरतलब है कि बीती देर रात कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच उन्हें रात को ही पृथ्वीराज मार्ग स्थित ईडी कार्यालय लाया गया था। यहां पर दोपहर से ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए थे।

इसके बाद सीएम केजरीवाल को आज ईडी द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां आज सुनवाई की गयी। । शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने दावा किया है कि गोवा में हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रिंस कुमार को गोवा चुनाव के लिए सागर पटेल से पैसे मिले थे. इसकी पुष्टि उनके कॉल रिकॉर्ड से होती है। एसजी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर ईडी के समन की अवहेलना की. इसके साथ-साथ कोर्ट में ईडी ने यह भी दलील दी कि घर पर छापेमारी के दौरान केजरीवाल ने जांच में सहयोग नहीं किया।