Hindi Newsportal

यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

0 523

यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है। सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में फंसे एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है। एल्विश को यह जमानत 50-50 हजार के दो बेल बांड पर मिली है।

यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विजेता एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा, “बेल पर सुनवाई हुई थी, कोर्ट ने ऑर्डर पास कर दिया है। अदालत ने उन्हें (एलविश यादव को) 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी है…”

अबतक की अपडेट 

  • एल्विश यादव को बीते रविवार जेल भेजा गया था। उन्हें सोमवार को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेश किया जाना था
  • वकीलों की हड़ताल के चलते सोमवार को नहीं हो पाई थी पेशी। जिसके बाद आज शुक्रवार को उन्हें जमानत मिल गयी है।
  • कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है।
  • बता दें कि एल्विश यादव पिछले 5 दिनों लुक्सर जेल की हवा खा रहे थे। जिसके बाद शुक्रवार को कोर्ट उन्हें जमानत दे दी।
  • 21 मार्च को पुलिस ने एल्विश के वकील की शिकायत पर उन पर लगा NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985) हटा दिया था।
  • पुलिस ने गलती से एल्विश पर NDPS एक्ट लगाया था। जिसमें अब सुधार कर लिया है। बता दें कि इस एक्ट पर जमानत मिलना मुश्किल होता है।
  • बीते साल नवंबर में नोएडा के सेक्टर-51 में पुलिस छापेमारी में सांपों का जहर और 9 सांप बरामद हुए थे। तब पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने एल्विश को मास्टरमाइंड बताया था।