Hindi Newsportal

सिर्फ एक मिनट में घर बैठे बनवाएं Voter Id, जानें आसान तरीका

0 449

चुनाव का दौर शुरु हो गया है. ऐसे में अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है और आप वोटर आईडी बनवाना चाहते या फिर अपने पुराने वोटर आईडी में कुछ बदलाव करना चाहते है और समझ नहीं आ रहा के कहा जाएं… तो यकीन मानिए यह खबर सिर्फ आपके लिए है…

 

नया वोटर आईडी बनवाने या फिर उसे अपडेट करने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं बल्कि अब आप यह काम घर बैठे ही कर सकते हैं… अब आपको क्या करना है चलिए वह बताते हैं.

आपको अपने मोबाइल में Google Play store ओपन करना है. इसके बाद वोटर हेल्पलाइन ऐप को सर्च करके उसे डाउनलोड कर लेना है.

अब यदि आपको नया वोटर आईडी चाहिए तो आपको ऐप में वोटर रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा. साथ ही उसे क्लिक करने के बाद फॉर्म 6 पर जाए.. जैसे ही आप यह कर लेगें फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और पॉस्वर्ड डालकर नई आई बनानी होगी.

इसके बाद अपनी सारी डीटेल को सही तरीके से जांच कर भरदें… बस फिर कुछ ही दिनों में नया वोटर आई कार्ड आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा.

 

वहीं अगर आपको अपने वोटर आईडी में करेक्शन कराना है तो, आपको जाना होगा कंप्लेंट और सजेशन ऑपशन पर….फिर जो भी अपडेट है उसकी जानकारी पर जाए और सही तरीके से भरें और सब्मिट कर दें.