Hindi Newsportal

शराब नीति मामला: राउज एवेन्‍यू कोर्ट से ED ने मांगी अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत

फाइल इमेज : सीएम केजरीवाल
0 948

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर राउज एवेन्‍यू कोर्ट में सुनवाई हुई. ED ने जज से दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है, ताकि इस हाईप्रोफाइल मामले में उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके. दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

 

करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ED ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल ने तूल पकड़ लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तमाम राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है.

 

  • ईडी की ओर से कोर्ट में दलील पेश कर रहे ASG राजू ने कहा कि PMLA के विभिन्न प्रावधानों का पालन किया गया. केजरीवाल को लिखित में वजह बताई गई है. गिरफ्तारी के आधार के बारे में उन्‍हें जानकारी दी गई है और उनके घरवालों को भी सूचित किया गया है.
  • ASG राजू ने कहा कि केजरवाल को दिल्ली में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया, हम केजरीवाल की 10 दिन हिरासत की मांग कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर केजरीवाल को कोर्ट के सामने पेश किया गया.
  • पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे… अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं…”
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी पर AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव सहित सभी विपक्षी नेताओं को केजरीवाल जी के प्रति दिखाए गए प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल के साथ जो किया जा रहा है वह अन्याय है. यह एक राजनीतिक पार्टी को ख़त्म करने की कोशिश है. हमारे कानूनी विशेषज्ञ अगली कार्रवाई पर काम कर रहे हैं. हमारे पार्टी कार्यालय को छावनी में बदल दिया गया है, आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया गया है…क्या कोई आदर्श आचार संहिता लागू है? चुनाव आयोग क्या कर रहा है?”
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “यह पहली बार है कि किसी मौजूदा सीएम को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. देश के इतिहास में यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद किसी राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश है.”
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इस देश के अंदर तानाशाही की घोषणा है और लोकतंत्र की हत्या का प्रमाण है…लेकिन देश इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगा. आज पूरे देश में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन हो रहा है. पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल बनकर इस आवाज को उठाएंगे और इस लड़ाई को लड़ेंगे.”
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ” … जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है… चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है… यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है… सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च होगा…”
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “ये तो होना ही था, जब शुरुआत हुई थी तभी हमने कहा था अभी फिल्म बाकी है. ये फिल्म सामने आ गई है. जो भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह एक दल का नेतृत्व भी संभालता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है… ये इनकी राजनीति है.”

 

बता दें कि इससे पहले ED ने सीएम केजरीवाल को करीब 9 समन भेजे जा चुके थे. वहीं आज ही हाईकोर्ट ने सीएम केजीरवाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की कठोर कार्रवाई के खिलाफ  दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था.