Hindi Newsportal

अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, रामनगरी को मिलेगी हजारों करोड़ की सौगात

0 1,167

नई दिल्ली: आज यानि, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. यही नहीं पीएम श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

 

ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, “सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सादे वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात हैं. यातायात की ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे आम व्यक्ति प्रभावित ना हो और सुरक्षित तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ले जाया जा सके.”

 

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और भगवान राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में मैं नवनिर्मित हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी सौभाग्य मुझे मिलेगा, जिससे अयोध्या और यूपी समेत देश के कई क्षेत्रों में मेरे परिवार के सदस्यों का जीवन आसान हो जाएगा.”

 

बता दें कि पीएम मोदी आज छह वंदे भारत और दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. अमृत ​​भारत ट्रेनें, सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनों की एक नई कैटेगरी है. इसमें ‘पुश-पुल’ तकनीक की सुविधा है. यह अपसनी स्पीड के साथ यात्रियों को पूरा आराम देगी. इन ट्रेनों में बेहतर सीटें, ज्यादा जगह वाले सामान रैक, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे और एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली सहित बेहतर सुविधाएं भी हैं.