Hindi Newsportal

कतर में फंसे 8 पूर्व नौसैनिकों का मामला: विदेश मंत्रालय ने बताया, भारतीय और उनके परिवारों के सदस्यों का हित हमारी प्रमुख चिंता

0 1,307

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय और उनके परिवारों के सदस्यों का हित हमारी प्रमुख चिंता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम कानूनी टीम और परिवारों के सदस्यों के साथ अगले संभावित कदमों के बारे में चर्चा करेंगे.’ बागची ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है इसलिए वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे.

 

भारत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों से संबंधित मामले में कतर की अदालत के फैसले पर गौर करने और इस विषय से जुड़ी कानूनी टीम के साथ चर्चा के बाद अगला कदम तय किया जाएगा. कतर की अपीलीय अदालत ने नौसेना के पूर्व कर्मियों को सुनाई गई मौत की सजा को कम कर दिया है.

 

कतर अदालत द्वारा 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “सज़ाएं कम कर दी गई हैं लेकिन विस्तृत निर्णय देखने तक मेरे पास साझा करने के लिए कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है. हम आपसे फिर से आग्रह करेंगे कि अटकलों में शामिल न हों. भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों का हित हमारी सबसे बड़ी चिंता है. हम निश्चित रूप से कानूनी टीम और परिवार के सदस्यों के साथ अगले संभावित कदमों पर भी चर्चा करेंगे.”