Hindi Newsportal

न्यूज़मोबाइल सुर्खियां

0 1,302
अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, रामनगरी को मिलेगी हजारों करोड़ की सौगात

नई दिल्ली: आज यानि, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. यही नहीं पीएम श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे… पूरी खबर पढ़ें

 

कतर में फंसे 8 पूर्व नौसैनिकों का मामला: विदेश मंत्रालय ने बताया, भारतीय और उनके परिवारों के सदस्यों का हित हमारी प्रमुख चिंता

नई दिल्लीविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय और उनके परिवारों के सदस्यों का हित हमारी प्रमुख चिंता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम कानूनी टीम और परिवारों के सदस्यों के साथ अगले संभावित कदमों के बारे में चर्चा करेंगे.’ बागची ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है इसलिए वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे… पूरी खबर पढ़ें

 

JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने पार्टी के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के चलते बिहार में सियासी हलचल तेज है इसके मद्देनजर फिलहाल पूरे देश की नजर बिहार पर है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने इस्तीफे की पेशकश की जिसके बाद उनके इस्तेफे को मंजूर कर लिया गया… पूरी खबर पढ़ें

 

फैक्ट चेक: राहुल गांधी और सोनिया गांधी की पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जहां कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसा दिखने वाला एक शख्स कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ खड़ा हुआ दिखा दे रहा है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ खड़ा दिख रहा व्यक्ति ओतावियो क्वात्रोची हैं… पूरी खबर पढ़ें