Hindi Newsportal

एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM मोदी ने 2 अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 6 वंदे भारत भी रवाना

0 1,119

नई दिल्ली: आज यानि, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद यहां से 6 वंदेभारत ट्रेन सहित 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकलकर रोड शो करते हुए अयोध्‍या धाम स्‍टेशन पहुंचे. पीएम मोदी आज अयोध्‍या को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं.

 

वंदे भारत ट्रेन का रूट इस प्रकार हैं:

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
अमृतसर- दिल्ली जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस
कोयंबटूर-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
जालना-मुंबई (सीएसएमटी) वंदे भारत एक्सप्रेस
अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
मंगलुरु-मडगांव गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा.