Hindi Newsportal

अमरनाथ धाम के पास बादल फटने से अबतक 16 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

0 406

नई दिल्ली: अमरनाथ धाम के पास हुई घटना का सुन सब का दिल तब बैठ गया जब बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 40 लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने पुष्टि की है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान चला रही हैं.

 

पवित्र गुफा से पंजतरणी का 6 किमी का इलाका है. हम लगभग 15,000 लोगों को पंजतरणी में लेकर आए हैं. उन्हें खाना शेल्टर, आदी मुहैया कराया जा रहा है. हमने रात में ही सभी लोगों को रास्ते से बचा लिया था: विवेक कुमार पांडे, PRO, ITBP, दिल्ली

 

उन्होंने आगे बताया कि, स्थानीय प्रशासन से हमें सूचना मिली है कि करीब 30-40 लोग अभी गुमशुदा हो सकते हैं. हमने ITBP, भारतीय सेना, NDRF, SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. गुफा वाले इलाके से हमें कई गुमशुदा लोग मिल सकते हैं.

 

यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी गई है. लोगों को हम सलाह दे रहे हैं कि वह ऊपर न जाए. सभी यात्री सुरक्षित हैं और चिंता की बात नहीं है. दोपहर बाद काफी हद तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है और अगर प्रशासन निर्णय लेगा तो यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं: विवेक कुमार पांडे, PRO, ITBP, दिल्ली