Hindi Newsportal

COVID-19 Update: भारत में कोविड के 18,840 नए मामले दर्ज, 43 लोगों की मौत

People wear protective masks: File Photo
0 290

COVID-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 18,840 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,028 हो गई है.

 

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,25,386 पर पहुंच गया है. वहीं 16,104 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,028 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,29,53,980 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

 

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.

 

कोरोना वायरस अपडेट