Hindi Newsportal

हरियाणा: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, 21 नामों पर लगी मुहर

File Image
0 11
हरियाणा: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, 21 नामों पर लगी मुहर

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। सभी अपनी-अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। बता दें कि प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा ने जुलाना में कांग्रेस की उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है।

इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। भाजपा ने जुलाना में कांग्रेस की उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है। गनौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया है। राई सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को टिकट नहीं दिया गया, बल्कि कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया है।

पटौदी से मौजूदा भाजपा विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट मिला है। इसके अलावा, बधकल से मौजूदा भाजपा विधायक सीमा त्रिखा का टिकट कट गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा बधकल को उतारा गया है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.