हरियाणा: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, 21 नामों पर लगी मुहर
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। सभी अपनी-अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। बता दें कि प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा ने जुलाना में कांग्रेस की उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है।
हरियाणा चुनाव | बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/HA6BXCkfec
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 10, 2024
इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। भाजपा ने जुलाना में कांग्रेस की उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है। गनौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया है। राई सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को टिकट नहीं दिया गया, बल्कि कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया है।
पटौदी से मौजूदा भाजपा विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट मिला है। इसके अलावा, बधकल से मौजूदा भाजपा विधायक सीमा त्रिखा का टिकट कट गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा बधकल को उतारा गया है।