सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने गयी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का धरना प्रदर्शन एक दिन बाद शुक्रवार को भी जारी है.
प्रियंका को प्रशासन द्वारा मनाने की तमाम कोशिशें की गईं लेकिन वह पीड़ित परिवारों से मिलने पर अड़ी रहीं, जिसके बाद प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों से प्रियंका की मुलाकात करवाई. हालाँकि प्रियंका गांधी का कहना है कि उन्हें सभी पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
प्रियंका ने कहा है कि वह सभी पीड़ितों से मिले बिना नहीं जाएंगी। प्रियंका ने आरोप लगाया कि कुछ पीड़ितों को मिलने से रोका जा रहा है। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि 15 लोग मुझसे मिलने आए हैं केवल 2 ही लोगों को मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा.
Priyanka Gandhi Vadra: Two relatives of victims have come here to meet me, 15 others are not being allowed to meet me. Even I am not being allowed to meet them. Bhagwan jane inki mansikta kya hai? Aap thoda dawab banayiya, unhe aana dijiye. Mere pichhe pade hain. pic.twitter.com/49WkEL1URC
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें सोनभद्र हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रियंका ने लिखा है- “क्या इन आँसुओं को पोंछना अपराध है?”
क्या इन आँसुओं को पोंछना अपराध है? pic.twitter.com/HdPAEkGJGj
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 20, 2019
इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था,”प्रियंका गांधी बोली मैं सोनभद्र जाऊंगी, चाहे प्रशासन मुझे अपनी गाड़ी से लेकर जाए. सरकार को जो करना है करे. मैं बिना मिले नहीं जाऊंगी. मैं धारा 144 का उल्लंघन नहीं करूंगी. मैंने अधिकारियों से कहा कि सरकार मिर्जापुर, बनारस या सोनभद्र में कहीं भी मुझे पीड़ित परिवारों से मिलवा दे. मुझे रोकने का आदेश अधिकारी नहीं दिखा रहे हैं.”
Mirzapur: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra & party workers continue to sit on dharna at Chunar Guest House. She says, "It has been 24 hours. I am not going to leave until & unless I am allowed to meet the victims of Sonbhadra's firing case." pic.twitter.com/mXVDBxutma
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
ALSO READ: पीएम मोदी को इलाहाबाद हाई कोर्ट का नोटिस, तेज बहादुर ने दायर की थी निर्वाचन को…
प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं सोनभद्र (यूपी) हत्याकांड पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुझे मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है. मुझे लगता है कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा.’
Arjun Munda,Union Minister of Tribal Affairs on the firing incident in Sonbhadra(UP)that claimed 10 lives:The incident is unfortunate. As per the information I have received, state govt is taking action. I think state govt will do unbiased investigation&culprits will be punished. pic.twitter.com/z4gUtNptaR
— ANI (@ANI) July 20, 2019
बता दें कि प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने जा रही थीं लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया था. बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें 28 लोग घायल भी हो गए थे. सोनभद्र में फायरिंग के बाद धारा 144 लागू की गई है.