सेमीकॉन इंडिया का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, ट्वीट कर दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह 10:30 बजे इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ करेंगे। इस बात की जानकारी खुद पीएम ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। पीएम ने बताया कि कल 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वो सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे मैं SEMICON इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा। भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में काम कर रहा है, सेमीकॉन इंडिया इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है। इस वर्ष का विषय… pic.twitter.com/VPrQseyVpH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
बता दें कि इसमें 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं। आयोजन का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री बुधवार सुबह 10 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे। एक्सपो सेंटर में वे सुबह 10:20 बजे पहुंच जाएंगे। सुबह 10:25 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। दोपहर 12.05 बजे वे हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो जाएंगे। आयोजन के लिए एक्सपो सेंटर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें नौ डीसीपी, 10 एडीसीपी और 20 एसीपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।