Hindi Newsportal

सुजानपुर में बोले PM- ‘कांग्रेस ने हिमाचल के साथ विश्वासघात किया है’

0 426

हिमाचल प्रदेश: PM मोदी हमीरपुर के सुजानपुर में सार्वजनिक रैली के लिए पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “2014 से पहले गरीब कच्चे मकान में रहता था, लकड़ी काटकर चूल्हा जलाता था, शौच के लिए खुले में जाता था, पानी के लिए तालाब में जाता था, बैंक में खाता नहीं था.”

 

वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं यहां के लोगों को जितना जानता हूं, मैं ये कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद चुनाव लड़ रहे हैं, खुद नेतृत्व कर रहे हैं और दोबारा जयराम ठाकुर की सरकार बनाने का फैसला यहां की जनता ने कर लिया है.

 

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, इतने वर्षों के शासन में कांग्रेस ने जिस तरह हिमाचल के साथ विश्वासघात किया है उसके सबसे बड़े भुक्तभोगी हिमाचल के ही लोग हैं. कांग्रेस ने हिमाचल को हर बुनियादी चीज के लिए तरसा दिया था. वहीं BJP है जिसने हर घर को बुनियादी सुविधा से जोड़ने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है.

 

उन्होंने आगे कहा, अभी कुछ दिन पहले ही देश के कुछ राज्यों में उपचुनाव के परिणाम आए हैं. जहां कभी भाजपा को बहुत कमजोर माना जाता था वहां भी लोगों ने कमल का फूल खिला दिया है. लेकिन कांग्रेस जहां बहुत ताकतवर होती थी वहां पर कांग्रेस की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है. उड़ीसा से कांग्रेस गायब, तेलंगाना से कांग्रेस साफ, उत्तर प्रदेश और बिहार ने तो बहुत पहले ही कांग्रेस को विदा कर दिया. कांग्रेस खुद को जनता से भी ऊपर मानती है, उसी का ये नतीजा है.

 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस की सोच पर वार करते हुए कहा, कांग्रेस को हमेशा लगता है कि हिमाचल हमेशा 5 साल उनके, 5 साल मेरे की नीति पर ही चलेगा. इसीलिए कांग्रेस के नेता हिमाचल और हिमाचल के लोगों की कोई परवाह नहीं करते हैं.

 

जो(कांग्रेस) विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं, आपके सवालों को लेकर हिलते भी नहीं हैं, वे यहां सरकार में आने के बाद आपके लिए क्या करेंगे? ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकते हैं क्या? इसलिए अब हिमाचल के लोगों ने भी ठान लिया है कि अब तो कांग्रेस को हिमाचल से निकालना ही पड़ेगा: पीएम मोदी

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.