Hindi Newsportal

मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर डी.वाई. चंद्रचूड़ को PM मोदी ने दी बधाई

PM addressing at a Public function in Agartala, Tripura on January 04, 2022.
0 291

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ को ट्वीट कर बधाई दी. डॉ. न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार सुबह देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी शपथ ली.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने बुधवार को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी. जानकारी के मुताबिक जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ दो साल यानी 10 नवंबर, 2024 तक इस पद का कार्यभार संभालेंगे.

 

बता दें कि 11 अक्टूबर को न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 17 अक्टूबर को अगला सीजेआई नियुक्त किया था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किये गये थे.  न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ कई संविधान पीठ और ऐतिहासिक फैसले देने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठों का हिस्सा रहे हैं. गौरतलब है कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के पिता लगभग सात साल और चार महीने तक प्रधान न्यायाधीश रहे थे, जो शीर्ष अदालत के इतिहास में किसी सीजेआई का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है.