Hindi Newsportal

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने शुरू किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, जारी किया WhatsApp नंबर

0 1,265

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने शुरू किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, जारी किया WhatsApp नंबर

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने आज सीएम केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ अभियान शुरू किया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे भ्रष्टाचारी, तानाशाही ताकतों को ललकारा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने शुक्रवार (29 मार्च) को एक WhatsApp नंबर भी जारी किया है। यह नंबर ( 8297324624 ) जारी करते हुए उन्होंने कहा कि आप इस पर मैसेज भेजकर अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं।”

 

उनके इस सन्देश पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “आशीर्वाद उसे मिलता है जो जनता के लिए कुछ काम करता है उससे खुश होकर जनता उसे आशीर्वाद देती है। आज दिल्ली के किसी गली में भी चले जाए, हर गली में नाली ओवरफ्लो हो रही है। सीवर का कहीं नामों निशान नहीं है। ये मैं 70% दिल्ली की बात कर रहा हूं…ऐसे में आप किस आशीर्वाद की कामना करते हैं अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल? अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कितने लोग सड़कों पर आए थे? हर आदमी खुशी मना रहा है।”

आतिशी ने कहा कि कल (28 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की रिमांड की सुनवाई के दौरान ED के वकील ASG राजू ने अनजाने में एजेंसी का असली मकसद कोर्ट और दुनिया के सामने रख दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की हिरासत कुछ और दिनों के लिए इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि केजरीवाल ने उन्हें अपने फोन का पासवर्ड नहीं दिया है। ED ने कहा था कि शराब नीति बनने और लागू होने के वक्त जिस फोन का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल ने किया था वो उन्हें नहीं मिल सका।

आतिशी ने आरोप लगाया है कि ED भाजपा के राजनीतिक हथियार के रूप में काम कर रहा है। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फोन तक पहुंच कर AAP की लोकसभा चुनाव रणनीति के बारे में जानना चाहता है। अरविंद केजरीवाल के फोन का पासवर्ड ED नहीं भाजपा चाहती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.