Hindi Newsportal

सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए RRR के ‘नाटु नाटु’ ने जीता ऑस्कर

फाइल इमेज
0 444

95वां अकादमी पुरस्कार समारोह का आगाज हो चुका है. जिसमें भारत की ओर से RRR के ‘नाटु नाटु’ ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता.

जिमी किमेल इस साल (तीसरी बार) ऑस्कर की मेजबानी की हैं. 95वें अकादमी पुरस्कारों में, शो को सुचारू रूप से चलाने और पिछले साल के स्लैपगेट जैसे विवादों से बचने के लिए एक संकटकालीन टीम मौजूद है.

 

ऑस्कर अवॉर्ड समारोह से जुड़े कुछ अहम बिंदु:

 

  • ‘वीमेन टॉकिंग’ को मिला बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
  • संगीतकार एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ‘RRR’ के ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर स्वीकार किया.

  • सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा का ऑस्कर ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को मिला
  • आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ के बीच था. आरआरआर के नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को मिला.
  • दीपिका पादुकोण ब्लैकगाउन में ऑस्कर समारोह में पहुंची. उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जनकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे नाटू नाटू सॉन्ग दुनिया भर में धूम मचा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नाटू नाटू का क्या मतलब होता है. इस तरह नाटू नाट पर परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.