मॉस्को: भाड़े के सैनिकों के वैगनर समूह के नेता येवगेनी प्रिगोझिन ने देश के सैन्य नेतृत्व को हटाने के साहसिक प्रयास के तहत, रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन पर अपने कब्जे की घोषणा की है. इस दुस्साहसिक कदम के कारण मॉस्को सहित प्रमुख रूसी शहरों में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं, क्योंकि अधिकारी सशस्त्र विद्रोह से जूझ रहे हैं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विद्रोह निंदा करते हुए इसे “आंतरिक देशद्रोह” बताया और इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की कसम खाई. स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करते हुए पुतिन ने कहा, बगावत का ऐलान करने वाले वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन को विश्वासघाती बताया है. साथ ही कहा है कि बगावत करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.
बता दें कि, वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध बगावत कर दी है. येवगेनी प्रिगोझिन ने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिनमें उसने रूस के रक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए उन्हें पद से हटाने का ऐलान किया है. यही नहीं येवगेनी ने अपने लड़ाकों को रूसी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्जे के लिए अपने सैनिकों को रवाना कर दिया है.