Hindi Newsportal

लोकसभा चुनाव के लिए RJD ने जारी किया घोषणापत्र, देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा

File Image
0 488

बिहार: आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने परिवर्तन पत्र नाम दिया है. इसमें पार्टी की ओर से 24 वचन दिए गए हैं.

 

घोषणापत्र जारी करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, “‘परिवर्तन पत्र’ के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं… अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे…आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी. 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे. आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा…बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे.”

 

आने वाले 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे. सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी. 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा. यानि कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी.

 

आरजेडी ने घोषणापत्र में राज्य को विशेष पैकेज देने की बात की कही है और साथ ही दस फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाने का वादा भी किया है. अग्निवीर योजना को बंद करने और ड्यूटी के दौरान मारे गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की बात भी इस घोषणापत्र में है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.