Hindi Newsportal

रेपो रेट पर RBI का फैसला, रेपो रेट में नहीं किया गया कोई बदलाव, 6.5 प्रतिशत पर रहेगी बरकरार

0 1,296

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैठक में आम जनता के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लेते हुए हुए ऐलान किया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी. 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार से मुंबई में हुई. बैठक के बाद आज मीडिया से बात करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र काफी सुदृढ़ है. वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. महंगाई दर कम हुई है.

 

बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दास ने कहा कि वैश्विक स्तर पर महंगाई उच्च बनी हुई है और भारत में महंगाई काबू में बनी हुई है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.