Hindi Newsportal

Twitter के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी भारत में शुरू की वेरिफाइड सर्विस, यूजर्स को चुकाने होंगे इतने रुपए

0 710

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी भारत में वेरिफाइड सर्विस शुरू कर दिया है. बुधवार को सोशल मीडिया कंपनी Meta ने इसकी सूचना दी.

 

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का संचालन करने वाली सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने जानकारी देते हुए कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को वेरिफाइड करने के लिए 699 रुपये प्रति महीने चुकाना होंगे. कंपनी ने बयान दिया, “मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है. लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं. कुछ महीनों में हम 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे.”

 

सरकारी आईडी से सत्यापित करना होगा

बता दें, कि वेरिफाइड अकाउंट की सर्विस लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) अकाउंट को किसी सरकारी पहचान पत्र से वेरिफाई कराना होगा.