Hindi Newsportal

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के तेवर नरम, NATO पर दिया बड़ा बयान

0 499

नेटो में शामिल होने का सवाल उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया है क्योंकि इसमें शामिल देश रूस के साथ टकराव से डरते हैं- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के तेवर नरम होते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में इसके संकेत मिले हैं। रूस के आक्रामक रवैये को देखते हुए जेलेंस्की ने कहा कि, उनका देश नाटो में शामिल होने पर जोर नहीं देगा। नाटो उन्हें अब नहीं चाहता. रूस लगातार यूक्रेन को नाटो से दूरी बनाने के लिए कहता रहा है. इस दौरान उन्होंने दोनेस्त्क और लुहांस्क समझौते पर भी विचार के संकेत दिए हैं।

यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग का 14वां दिन

बतादें कि रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 14वां दिन है। 14 दिन बाद भी कीव पर रूस का कब्जा पूरी तरह से नहीं हो पाया है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है, इस बीच रूस पर प्रतिबंधों की बौछार भी बढ़ती जा रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका रूस से कच्चे तेल व गैस को आयात नहीं करेगा। इस बीच पेप्सिको ने भी रूस में उत्पादन और ब्रिक्री को बंद कर दिया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.