उत्तरप्रदेश और उत्तरप्रदेश में महिला और युवती की सुरक्षा अब केवल एक मज़ाक बन के रह गयी है। आये दिन बलात्कार की घटना और वो भी इतनी वीभत्स की किसी की भी आत्मा झकझोर उठे। योगी के प्रदेश उत्तरप्रदेश से बीते 10 दिन में फिर एक बलात्कार की घटना सामने आयी है।
मामला है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का जहां करीब 22 घंटे पहले घर से बाहर निकली 18 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ है। लड़की का शव मंगलवार सुबह उसके गांव के पास सूखे तालाब में मिला। तालाब लड़की के घर से बमुश्किल 500 मीटर दूर है। बच्ची कक्षा नौवीं की छात्रा है जो केवल ऑनलाइन छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने घर से बहार गई थी।
ज़ालिमों ने पार कर दी बर्बरता की सारी हदें पार।
पीड़िता के पिता और अन्य ग्रामीणों को बच्ची का शव सूखे तालाब में पड़ा हुआ मिला। छात्रा का गला किसी धारधार हथियार से काटा गया था। उसके बाएं पैर का कुछ हिस्सा जानवरों ने खा लिया था। मार्कशीट और फोन शव के पास ही पड़े थे। इधर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की संग बलात्कार की पुष्टि हुई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
माता – पिता का हाल बेहाल।
बेटी की बर्बरता से हत्या और बलात्कार के बाद बच्ची के माता-पिता इस हादसे के बाद सदमे में है, उनका कहना है कि हमें न्याय चाहिए। लड़की के पिता ने कहा, ‘वो मेरी लड़की नहीं, लड़का थी। अगर किसी ने कोशिश की भी की होगी तो मरने से पहले खूब लड़ी होगी।’
ये भी पढ़े : गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी, बनाये गए 21 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन
पीड़िता की मां ने कहा, ‘वो सोमवार करीब साढ़े आठ बजे घर से बाहर निकली थी। जाने से पहले उसने सबके लिए चाय बनाई, खाना बनाया और हमें खाना देकर गई। मुझे तो ये भी नहीं पता कि उसने क्या खाया था।’
तब मिला शव।
पिता का मानना है कि वो छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्थानीय बाजार में गई होगी, मगर वो मार्केट तक नहीं पहुंच सकी होगी । वहीं बेटी जब दोपहर तक घर नहीं लौटी तो मां ने बार-बार उसे फोन करने की कोशिश की, मगर फोन नहीं लगा। देर रात तक ग्रामीणों और पुलिस के साथ उसकी तलाश की मगर वो नहीं मिली।
मंगलवार सुबह गांव के कुछ लड़के पशुओं के लिए घास काटने के लिए गांव के तालाब में गए, जहां उन्होंने उसका शव देखा। पिता ने कहा, ‘उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका गला काट दिया गया था। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मेरी दूसरी बेटियां भी हैं, अब वो घर से बाहर कैसे निकलेंगी।’