Hindi Newsportal

यह हैं भारत के सबसे गर्म शहर, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

Hot Summers
0 417

यह हैं भारत के सबसे गर्म शहर, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

इन दिनों देश के उत्तरी राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव्स का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का आलम यह है कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। घरों में कूलर का भी कारगर नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के सबसे गर्म शहरों का डाटा जारी किया है। यह आंकड़े पिछले 1730 घंटे यानी 72 दिनों के रिकॉर्ड के आधार पर है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इन 72 दिनों के भीतर झाँसी का तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया है। जो 46.5 डिग्री रहा।

देश के इन शहरों का तापमान सबसे अधिक 

  • झांसी – 46.5
  • चूरू- 45.7
  • खजुराहो- 45.4
  • नौगांग- 45
  • पटियाला- 45
  • दिल्ली- रिज -44.9
  • डालटनगंज -44.9
  • कोटा- 44.8
  • ग्वालियर- 44.8
  • बीकानेर- 44.6
  • हिसार- 44.6
  • दिल्ली (Ayanagar) 44.4
  • दिल्ली (Palam) 44.2
  • हमीपुर- 44.2
  • गंगानगर- 44
  • शिवपुरी – 44

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.