यह हैं भारत के सबसे गर्म शहर, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े
इन दिनों देश के उत्तरी राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव्स का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का आलम यह है कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। घरों में कूलर का भी कारगर नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के सबसे गर्म शहरों का डाटा जारी किया है। यह आंकड़े पिछले 1730 घंटे यानी 72 दिनों के रिकॉर्ड के आधार पर है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इन 72 दिनों के भीतर झाँसी का तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया है। जो 46.5 डिग्री रहा।
Max temperatures≥44° observed over the country at 1730 hrs IST of today, the 22nd May, 2023 tabulated below.#WeatherForecast #Heatwave #India #IMD #temperature @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @ai pic.twitter.com/Oxk0gnUWHj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2023
देश के इन शहरों का तापमान सबसे अधिक
- झांसी – 46.5
- चूरू- 45.7
- खजुराहो- 45.4
- नौगांग- 45
- पटियाला- 45
- दिल्ली- रिज -44.9
- डालटनगंज -44.9
- कोटा- 44.8
- ग्वालियर- 44.8
- बीकानेर- 44.6
- हिसार- 44.6
- दिल्ली (Ayanagar) 44.4
- दिल्ली (Palam) 44.2
- हमीपुर- 44.2
- गंगानगर- 44
- शिवपुरी – 44