Hindi Newsportal

यशस्वी जायसवाल के तूफान के आगे नहीं टिक सकी KKR, RR ने 9 विकेट से जीता मैच

0 302

KKR vs RR: आईपीएल सत्र 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 9 विकेट से हराकर जोरदार वापसी की है. यह मुकाबला जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई.

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और राजस्थान के सामने महज 149 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. अब बारी आई बल्लेबाजी की तो राजस्थान की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और बटलर ने पारी की शुरूआत की. पहले की ओवर में जायसवाल ने 26 रन जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. जायसवाल ने अंत तक मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए 47 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाये.

 

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि मै अच्छा खेलूं. मैं यही सोचता हूं और खुशी होती है जब हम जीतते हैं. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिये तैयारी और सोच महत्वपूर्ण है.” उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं. यही मेरा लक्ष्य है.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.