महाराष्ट्र के जलगांव में तड़के 1 बजे भीषण सड़क हादसे में 15 मजदूरों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, बीती रात, यवल तालुक के किंगांव गांव के पास पपीते से लदा ट्रक पलटने से हादसा हो गया। बता दे सड़क दुर्घटना में 2 घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
दुर्घटना रात करीब एक बजे यवल रोड पर हुई। यहां पपीता ले जा रहे ट्रक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। दर्दनाक बात ये है कि पपीते से भरे ट्रक में कई मजदूर भी सवार थे। इधर ट्रक के पलटते ही तेज शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक में मौजूद 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।
ट्रक में 21 मजदूर थे सवार।
इन सब के बीच जैसे ही घटना की रिपोर्ट मिली तो जलगांव और यवल की पुलिस मौके पर पहुंची। वह पहुंच कर क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद मजदूरों के शवों को निकाला गया। फिलहाल दोनों घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दे ट्रक में 21 मजदूर सवार थे।
पीएम मोदी ने जताया दुःख।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।’
Heart-wrenching truck accident in Jalgaon, Maharashtra. Condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2021