Hindi Newsportal

महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने चिमूर में जनसभा को किया सम्बोधित, विपक्षी दलों पर किया हमला कहा- ‘अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’

0 17

महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने चिमूर में जनसभा को किया सम्बोधित, विपक्षी दलों पर किया हमला कहा- ‘अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी महाराष्ट्र के चिमूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान रैली को पीएम मोदी ने जमकर विपक्षी दलों पर हमला बोला।  उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है…अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी…”

पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं…ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है।”

उन्होंने कहा कि “चंद्रपुर के इस क्षेत्र ने भी दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है…कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए है। हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है।”

पीएम मोदी ने कहा कि महायुति की सरकार किस रफ्तार से काम करती है और ये अघाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकते हैं, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानेगा। यहां के लोग दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी भी ये काम होने नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले देश को कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जम्मू-कश्मीर दशकों तक अलगाववाद-आतंकवाद में जलता रहा। महाराष्ट्र के कितने ही वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते करते जम्मू-कश्मीर की धरती पर शहीद हो गए। जिस कानून की आड़ में, जिस धारा की आड़ में ये सब हुआ, वो धारा थी 370। ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.