प्रयागराज: जोर-शोर से हो रही है महाकुंभ की तैयारी, 45 करोड़ श्रद्धालु होंगे इकट्ठा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर चल रही है। गंगा नदी के किनारे बेस इस शहर में सांस्कृतिक जश्न (महाकुंभी) की तैयारी जोर-शोर से हो रही हैं। यह महाकुंभी 14 जनवरी से 26 फरवरी तक यानी पूरे 45 दिनों तक चलेगा। बता दें कि यह साल 2012 में हुए महाकुंभ से करीब तीन गुना बड़ा होने वाला है।
45 करोड़ लोग होंगे शामिल
बता दें कि सूबे की सरकार ने 15 से ज्यादा विभागों को तैयारी के प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी है। तैयारी में 500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पूरा करने का टारगेट रखा गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के मुताबिक, नदी किनारे 4,000 हेक्टेयर में हो रहे महाकुंभ में करीब 40-45 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
छह हजार करोड़ का जारी हुआ बजट
गौरतलब है कि इस आयोजन का अनुमानित बजट करीब 6,382 करोड़ रुपये है, जिसमें से 5,600 करोड़ रुपये से ज्यादा पहले ही आयोजन और संबंधित परियोजनाओं के लिए अलग रखे जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी सरकार के शासनकाल में 2012 में हुए कार्यक्रम बजट 1,152 करोड़ रुपये था, जिसमें करीब 12 करोड़ लोग शामिल हुए थे।
महाकुंभ की तैयारी के लिए रेलवे ने की मॉकड्रिल
बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे ने मेडिकल इमरजेंसी हालात से निपटने की तैयारियों के टेस्ट के लिए सोमवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। रेलवे को भी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद है। इस वजह से रेलवे की तरफ से पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला अगले साल 14 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होगा।