देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। और इन्ही आसमान छूते आकड़ों ने आम जनता की जेब ढीली कर दी है। हालाकिं इन बढ़ती कीमतों का पुरज़ोर विरोध और इसी विरोध के मद्देनज़र प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र में शिव सेना की युथ विंग ने तेल की कीमतों का विरोध रोड पर नहीं बल्किन पेट्रोल पंप पर ही कर दिया। दरअसल शिवसेना ने मुंबई के पेट्रोल पंपों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें तेल के दामों में वृद्धि को लेकर केंद्र पर हमला बोला गया है।
शिवसेना की युवा विंग युवा सेना ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके के पेट्रोल पंप पर पोस्टर लगाया, जिसके जरिए पूछा गया था कि यही हैं अच्छै दिन? मालूम हो कि बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक नारा दिया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। इस स्लोगन को लेकर समय-समय पर विपक्षी दल हमला बोलते रहते हैं। और अब शिवसेना ने भी इसी स्लोगन का इस्तेमाल तेल की कीमतों के विरोध में किया है।
Mumbai: Yuva Sena, the youth wing of Shiv Sena puts up banners stating 'Yahi hai acche din?' at various petrol pumps and roadside in Bandra West pic.twitter.com/yAqMTacCZS
— ANI (@ANI) February 22, 2021
पोस्टर में साल 2015 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना वर्तमान समय में की गई थी। उसपर लिखा था कि उस समय डीजल-पेट्रोल के दाम 50 से 65 रुपये के बीच में थे जोकि अब 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। बता दे आज मुंबई में पेट्रोल के एक लीटर की कीमत 97 रुपये पहुंच गई, जबकि 88 रुपये में एक लीटर डीजल मिल रहा है।
ये भी पढ़े : पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, CM नारायणसामी ने विश्वासमत खोने के बाद दिया इस्तीफा
ज्ञात हो की दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 90.58 और 80.97 रुपये है जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल रमश: 97.00 और 88.06 रुपये हैं। इन राज्यों के अलावा देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीज़ल ने 100 का आकड़ा पार कर लिया है।
इसी बीच कुछ राज्यों ने पेट्रोल पर टैक्स कम करके कीमतों को कम किया है। रविवार को ही ममता सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपया वैट कम कर दिया। इससे पहले, पेट्रोल और डीजल पर वैट राजस्थान सरकार भी कम कर चुकी है। राजस्थान में 29 जनवरी को वैट 38 फीसदी से 36 फीसदी कर दिया था। वहीं, असम ने भी 12 फरवरी को 5 रुपये टैक्स में कम किए थे।