Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश : शराब पिलाकर युवती से गैंगरेप, भाजपा नेता समेत 4 लोगों पर लगा आरोप, पार्टी ने किया निलंबित

File Image
0 469

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक फार्म हाउस में 20 वर्षीय युवती के साथ कथित बलात्कार ने एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जैतपुर अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बता दें कि पुलिस के मुताबिक बीते दिन ही भाजपा के एक पदाधिकारी सहित चार लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है।

क्या कहना है शहडोल के BJP अध्यक्ष का ?

इस घटना के बाद शहडोल जिले के भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह का कहना है कि सामूहिक बलात्कार मामले में विजय त्रिपाठी का नाम आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से जैतपुर मंडल अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया और पार्टी से उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई। उनका कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध में शामिल होने वाले एवं ऐसा आचरण करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा में कोई स्थान नहीं है।

ये भी पढ़े : टूलकिट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को भेजा एक दिन की पुलिस कस्टडी में

क्या है पूरा मामला और क्या कहना है पुलिस का ?

दरअसल इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मुताबिक युवती को चार लोगों ने अगवा किया और वे उसे जैतपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गाड़ाघाट इलाके में एक फार्म हाउस में ले गए, वहां उन्होंने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और 18-19 फरवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपियों ने युवती को 20 फरवरी को उसके घर के सामने गंभीर अवस्था में फेंक दिया और वो फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़िता ने रविवार को चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कौन – कौन है आरोपी ?

इस मामले में कथित चारों आरोपियों विजय त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला और मोनू महाराज के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram