नई दिल्ली: मंगलवार, 9 मई 2023 यानि आज के दिन महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दिन पूरा भारत महाराणा प्रताप को उनके शौर्य और पराक्रम के कारण याद करता है. महाराणा प्रताप ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया.
अपनी वीरता के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह और माता का नाम जयवंताबाई था. लोग महाराणा प्रताप की जंयती को धूम- धाम से मनाते हैं एक दूसरे को ग्रीटिंग्स भेजते हैं और शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं. आज भी महाराणा प्रताप जयंती के कोट्स, मैसेज भेजकर अपनों को उनके पराक्रम के बारे में बताएं.
हे प्रताप मुझे तू शक्ति दे, दुश्मन को मै भी हराऊंगा.
मै हूं तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान
उसकी सबसे बङी कमाई होती है.
अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
चेतक पर चढ़ जिसने,
भाला से दुश्मन संघारे थे.
मातृ भूमि के खातिर,
जंगल में कई साल गुजारे थे.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
हल्दीघाटी के युद्ध में,
दुश्मन में कोहराम मचाया था.
देख वीरता राजपूताने की,
दुश्मन भी थर्राया था.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
करता हूं नमन मैं महाराणा प्रताप को,
जो वीरता और अखंडता के प्रतीक हैं.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
जिसकी तलवार की छलक से
अकबर का दिल घबराता था,
वो अजर-अम्र वो शूरवीर तो
महाराणा प्रताप कहलाता था