प्रयागराज: महाकुंभ की नगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ बैठक की। कैबिनट मीटिंग के बाद सीएम योगी और उनके सभी 54 मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ नगर में अपने मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूण प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई।
बैठक में प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर मुहर लगी। बैठक में मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई है। तीन नए जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी। साथ ही कहा एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधित पॉलिसी नए सिरे से बनेगी। प्रयागराज, आगरा और वाराणसी के नगर निगम के बॉन्ड जारी किए जाएंगे।
मुख्य फैसले
- प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम व आगरा नगर निगम हेतु म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी।
- टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन, 5 सेंटर फॉर इनोवेशन, इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग(CIIIT) की स्थापना किए जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
-
दूसरा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को विस्तार दिया जाएगा। इससे मीरजापुर तक और रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे को विस्तार देंगे। मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे को सोनभद्र में नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा।
- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु योजनांतर्गत अंतिम बिड अभिलेख के सम्बंध में प्रस्ताव स्वीकृत।
- उप्र औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की आद्योगिक इकाइयों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायतें अनुमन्य कराए जाने विषयक शासनादेश,मुख्य सचिव द्वारा अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति(HLEC) बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्रस्ताव को मंजूरी।
- फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट(FDI) एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश हेतु प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्राविधान के अंतर्गत मेसर्स अशोक लीलैंड लिमिटेड को आवंटित भूमि हेतु यूपीसीडा को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति के सम्बंध में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की संस्तुति/निर्णय को अनुमोदन प्राप्त किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- उत्तर प्रदेश में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (अधिनियम संख्या-46 सन् 2023) की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के संबंध में.
सांस्कृतिक महत्त्व पर चर्चा
कैबिनेट बैठक में महाकुंभ को भारतीय संस्कृति का परिचायक बताते हुए इसे विश्व स्तर पर प्रचारित करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को विश्व पटल पर स्थापित करने का माध्यम है।”
विशेष स्थान पर बैठक का महत्व
यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की बैठक महाकुंभ नगरी प्रयागराज में आयोजित की। यह बैठक महाकुंभ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाने के लिए की गई थी।