Hindi Newsportal

मणिपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई आज, सरकार बातचीत के लिए है तैयार

Supreme Court: File Photo, ANI
0 521
मणिपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई आज, सरकार बातचीत के लिए है तैयार

मणिपुर हिंसा के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई होनी है। मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदी वाला की पीठ मणिपुर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी।

मणिपुर हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिकाएं दर्ज हुई हैं। इनमें से एक याचिका बीजेपी विधायक गांगमेई की है जिसमें कहा गया है कि मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का हाईकोर्ट का आदेश असंवैधानिक है, जबकि दूसरी याचिका मणिपुर ट्राइबल फोरम की है जिसमें हिंसा की उच्चस्तरीय जांच और जनजातीय समुदाय को सुरक्षा देने की मांग की गई है।

बता दें कि बीते सात दिनों से राज्य हिंसा ग्रस्त था। इस हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। 500 से अधिक घर जल गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां राशन, सब्जी और दवाइयों जैसी मूलभूत चीजें भी मिलना मुश्किल हो गई हैं। हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया और आम जनजीवन कुछ हद तक सामान्य होने लगा। हालांकि अब कई जिलों में आम जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

गौरतलब है कि 3 मई को मणिपुर हाई कोर्ट ने एक निर्देश दिया था, जिसमें कोर्ट ने सरकार को गैर-जनजाति मैतेई समुदाय को जनजाति में शामिल करने वाली 10 साल पुरानी सिफारिश को लागू करने के निर्देश दे दिए थे। हाईकोर्ट के इस फैसले से नाराज चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ ने ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ बुलाया। इसी के बाद से यहाँ हिंसा भड़क उठी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.