Hindi Newsportal

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 25 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

0 1,190
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 25 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

 

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी रहत नहीं मिली। आज यानी सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आबकारी नीति मामले में उनकी न्यायिक हिरासत को 25 मई तक बढ़ा दिया है।

 

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही जांच के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने ईडी केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 25 मई तक बढ़ा दिया। जाहिर है सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं मिली है और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में आगे भी रहना होगा।

बता दें कि दिल्ली में हुई नई शराब नीति में हुए घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। पहले सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और फिर बाद में ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। मनीष सिसोदिया 23 फरवरी से ही दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।