Hindi Newsportal

जंतर-मंतर पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर किया हंगामा, तोड़े बैरिकेडिंग और लगाए नारे

0 283

जंतर-मंतर पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, तोड़े बैरिकेडिंग और लगाए नारे

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 2 हफ्तों से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे पहवालों के समर्थन में आज यानी सोमवार को भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरनास्थल पहुंचे।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिस की, जिसके बाद गुस्साएं किसानों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ा और सरकार विरोधी खूब नारेबाजी की। किसानों के हंगामे को लेकर जारी वीडियो में उन्हें जंतर मंतर पर उत्पात मचाते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान पिछले 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे।  इसके साथ ही बीते दिनों पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर अपने साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लोगों से धरनास्थल पर पहुंचने की मांग की थी।

जिसके बाद आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। किसानों ने हंगामे के साथ-साथ सरकार विरोधी नारे भी लगाए। उग्र किसान ने कहा कि “पीएम मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” बता दें कि पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने रविवार को एसकेएम और खाप नेता भी पहुंचे थे।